रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पीसीसी चीफ और बस्तर सांसद दीपक बैज पदभार ग्रहण करने के बाद राजीव भवन पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। दीपक बैज ने कहा कि कल हमारा ऐतिहासिक पदभार ग्रहण हुआ, आज पहला दिन है, आज कार्यालय में बैठकों का दौर चालू कर रहें है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि NSUI, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे और यह जाएंगे कि उनके संगठन में कैसा काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं को बूस्ट करेंगे। ज्यादा मौका मिलता तो और भी बेहतर होता, 100 दिन भी पर्याप्त है। 60 दिन में हमें 90 विधानसभा में पहुंचना है। वक्त कम है लेकिन काम करने वालों के लिए वक्त मायने नहीं रखता है।
छत्तीसगढ़ में चेहरे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा – हमारे चेहरे पर कोई शक है क्या, कोई शक नहीं है। हमारे पास सीएम भूपेश बघेल का चेहरा है, बहुत सारे चेहरे हैं, सभी चमकते हुए चेहरे हैं। लेकिन 15 साल रहने के बाद भी भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। पीएम मोदी लोकप्रिय हैं, देश के प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ ले भाजपा।