ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Negative Role Of Tv Actress : हमारे देश में हम सभी लोग टीवी शोज़ को बड़े ही मजे से देखते हैं। हमारे फेवरेट सीरियल का समय क्या हुआ हम सब कुछ छोड़ कर टीवी के आगे बैठ जाते हैं। कोई भी टीवी शो हो या फिर बॉलीवुड मूवी उसको उनके लीड एक्टर की वजह से ही जाना जाता है। लेकिन इन सबमें एक चीज और है जिसे हम इग्नोर नहीं कर सकते, वह है इन सीरीयल्स और फिल्मों के तड़के को। अगर हम टीवी शो की बात करें तो इनमें आने वाला ट्विस्ट और तड़के से ये किरदार कब लोगों के दिल के करीब आ जाते हैं पता ही नहीं चलता। तो चलिए आज हम बात करेंगे टेलीविजन के कुछ ऐसे किरदारों की जो अपने नेगेटिव किरदार की वजह से आपके दिलों तक पहुंचे है।
टीवी इंडस्ट्री में जहां सीरिलय में मोस्ट पॉपुलर और टीवी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने टीवी सीरियल ‘बेहद’ और ‘बेहद 2’ में ग्रे शेड रोल प्ले किया था। इस किरदार से जेनिफर को जबरदस्त फेम मिली था। एक्ट्रेस को उनके पॉजिटिव रोल के लिए भी जाना जाता है।
हिना खान टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार में देका जा चुका है। जहां उन्हें इस रोल के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने पॉजिटिव रोल से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आरोही का निगेटिव रोल निभाने वाली करिश्मा सावंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कोमोलिका’ का किरदार निभा चुकी उर्वशी ढोलकिया आज भी अपने इस रोल के लेकर चर्चा में रहती हैं।
‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू को परेशान करने वाली राशी बेन यानी रुचा हसब्निस तो आपको याद ही होगी। रुचा ने इस शो में निगेटिव रोल निभाया था।
अनीता हसनंदानी ने टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में निगेटिव रोल प्ले किया था।
टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में एक्ट्रेस लीना जुमानी ने तनु का रोल प्ले किया था। इस निगेटिव किरदार के बाद एक्ट्रेस को काफी फेम हासिल हुई थी।
कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद पॉपुलर टीवी सीरियल ‘नागिन’ में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस नजर आ चुकी है, जिनमें से एक नाम एक्ट्रेस अदा खान का भी शामिल है।