रायपुर। CG NEWS : राजनांदगांव जिले के छुरिया में बोईरडीह स्थित एक पुल में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार युवाओं की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। हादसे में हितेश चौरे, दिलीप गोड़, शिव नेताम और मोमेन कुंजाम की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल तिलक मंडावा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और उचित इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। हरेली में हुए इस दो हादसों ने माहौल को गमगीन कर दिया है।
घटना राजनांदगांव की है, जहां दो बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं 1 की हालत गंभीर। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त उस समय बारिश हो रही थी। दोनों ही बाइक तेज रफ्तार में थी। इसलिए जब दोनों आमने सामने हुईं तब चालकों ने अचानक से ब्रेक मारा। इस वजह से गाड़ी फिसल गई और यह हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक 2 युवक हरेली तिहार मनाने के लिए किसी दूसरे गांव में जा रहे थे, जबकि 3 लोग दूसरी बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा छुरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बोईरडीह के रहने वाले युवक त्योहार मनाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक से अभी बोईरडीह के आगे पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि चारों रोड के किनारे पहुंचे गए।मृतकों में दिलीप गोड़ (बोईरडीह), हितेश कुमार (बोईरडीह), मोमेंद्र कुंजाम (ग्राम-पांडेटोला), शिव नेताम (ग्राम-पांडेटोला) शामिल हैं, वहीं तिलक मंडावी ग्राम-पांडेटोला घायल बताये जा रहे हैं।