रायपर। Hareli Tihar 2023 : बछरूओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली सेल्फ़ी, मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के शुंभकर ‘बछरू’ लोगों के बीच लगातार आकर्षण का केंद्र बना रहा। बछरूओं के अनुरोध पर मुख्यमंत्री बघेल के साथ सेल्फ़ी ली।
मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा. पारंपरिक वेशभूषा में लोग उत्साह के साथ गेड़ी चढ़ रहे. सीएम हाउस में खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजारों, पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों, आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस मौके पर पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा. पारंपरिक वेशभूषा में लोग उत्साह के साथ गेड़ी चढ़ रहे. सीएम हाउस में खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजारों, पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों, आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस मौके पर पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री अत्याधुनिक तकनीक से मुख्यमंत्री निवास में जन्मी बछिया और साहीवाल प्रजाति की उसकी माँ की पूजा=अर्चना की और उन्हें घास खिलाया। बछिया का जन्म विगत 7 जून को लिंग वर्गीकृत वीर्य विधि के माध्यम से हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे. हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री ने गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले. इतनी ऊर्जा जैसी किसी किशोर में दिखती है. फिर रहचुली झूले का आनंद भी लिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भौंरे यानी लट्टू को भी खूब नचाया।