रायपुर। LIVE VIDEO : आज हरेली तिहार है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में शामिल इस त्योहार को नव वर्ष यानी पहला त्योहार माना जाता है। मुख्यमंत्री निवास पर इस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सीएम हाउस को पूरा ग्रामीण लूक दिया गया है। लोक कलाकार भी इसमें शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़िया संस्कृति की अनूठी झलक दिख रही है। पारंपरिक वेशभूषा में उत्साह के साथ लोग गेड़ी चढ़ रहे है।
कार्यक्रम का देखें लाइव वीडियो-
मुख्यमंत्री निवास हरेली तिहार पर पारंपरिक रंग में रंगा हुआ है। खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार, यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों,आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। छत्तीसगढ़ के दुग्ध पदार्थों औऱ पशु चारे की विशाल रेंज दिखाई दी.