गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के प्रथम पारम्परिक त्यौहार हरेली उत्सव मनाने कलेक्टर श्री आकाश छिकारा फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खुटेरी गौठान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पारम्परिक कृषि औजार नागर, रापा, कुदाली के साथ गेड़ी की विधिवत पूजा अर्चना कर गुड़ चीला का भोग अर्पित कर पूजन किया। कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता याादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने आम, अमरूद, कटहल, करंज, नीबू का चारागाह में पौधरोपण किया। बता दे कि यहां 5 एकड़ रकबे पर लगभग 3 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार, औषधी एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जायेगा।
कलेक्टर ने ग्रामवासियों एवं किसानों से खेती-किसानी के बारे में चर्चा कर उनका हालचाल की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामवासियों ने स्कूल में शिक्षक, पक्की नाली तथा सीसी रोड निर्माण की मांग की। इस पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेगा बुधेश्वर साहू ,परियोजना अधिकारी रीना ध्रुवे, सरपंच लक्ष्मी साहू ,गोठान समिति अध्यक्ष सियाराम सेन राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।