निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। पिछले दिनों कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इनमें से कुछ में निवेशकों को बंपर मुनाफा भी हुआ है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया। इसे 100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। आज भी दो आईपीओ की बाजार में लॉन्चिंग होने जा रही है। अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। आप आईपीओ में निवेश करके बंपर कमाई कर सकते हैं।
आज दो कंपनियों नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) और अशर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) के आईपीओ खुलने जा रहे हैं।
read more : Share Market : कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स 63100 के पास, रॉकेट बनेगा मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर!
एक्सपर्ट्स के मुताबिक(as per experts ), अगर ग्रे मार्केट वाला ही ट्रेड बना रहा तो इस आईपीओ की लिस्टिंग 858 रुपये पर हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को हर शेयर पर 70 रुपये से ज्यादा का मुनाफा होगा। बता दें कि नेटवेब टेक्नोलॉजी के आईपीओ में निवेशक 19 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। हाई-एंड कम्प्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली इस कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका अलॉटमेंट 24 जुलाई को होने की संभावना है। बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होने की संभावना है।
शर्फी हॉस्पिटल ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय कर रखा
धनबाद में 250 बिस्तरों का हॉस्पिटल चलाने वाली इस कंपनी अशर्फी हॉस्पिटल ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय कर रखा है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में इसका शेयर 12 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट इसके 64 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। यह इसके इश्यू प्राइस से 23 फीसदी ज्यादा है। इसके इश्यू का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है।