भिलाई । इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस असोसिएशन के तत्वावधान में आई टी एफ वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस टूर का आयोजन15 से 20 जुलाई तक बी एस पी टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है । टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए आज के परिणाम के बारे में बताया है।
read more : CG NEWS:स्वच्छता के लिए जागरूकता: सफाई अभियान सोशल सर्विस कम्युनिटी डेवलपमेंट के अवसर पर विभिन्न थीम पर प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
आज के परिणाम इस प्रकार है
65पलस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल मिलिंद Bरकोटी ने रविन्द्र नायक को 6-07-6(2) से,सुरेश अलापती ने राजेश कुमार को 6-2,3-6,10-6 से,सुरेश मुरथति 2 ने महेश कक्कड़ को 6-2,6-1 से,हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
45प्लस क्वार्टर फाइनल में नेल्सन जतिन कुमार ने शुभदीप भट्टाचार्य को 6-2,6-4से,अमित अहीर ने रजनीश ओबेरॉय को 6-2,6-2से,हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
40 प्लस क्वार्टर में प्रफुल्ल अरजरिया ने आशीष शुक्ला को 6-1,6-0 से 40 प्लस क्वार्टर में प्रतिक देवगिरी कर ने रमेश ककुभाई को 6-2,6-4 से,अमित कीर्ति तिलक 1 नको भारत पटेल से बालक ओवर मिला हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
55 प्लस सिंगल्स राउंड रॉबिन में लक्ष्मी कांत तंवर ने सूचित पांडे को 3-0 रिटायर्ड से,राजेश पाटिल ने साई बाबा बंडारू रिटायर्ड,को हराया
50 प्लस डबल्स क्वार्टर फाइनल में विक्रम सिसोदिया एवम सुनील सुराना ने अरविंदर एवम सुरिंदर सिंह आनन्द भाइयो को 6-4,7-5 से ,हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
45 प्लस डबल्स में नेल्सन जतिन कुमार एवम अजय नेवारे ने सूर्यकांत खंडेलवाल एवम सचेत परख को 6-0,6-1 से ,अमित अहीर एवम दिलीप मोहंती ने मुकेश वर्मा एवम शुभदीप भट्टाचार्य को 6-0,6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
75 प्लस सिंगल्स के फाइनल में अशोक जिंदल ने वेरा राव को 6-1,6-2 से ,एवम डबल्स फाइनल में अशोक जिंदल एवम वेरा राव की जोड़ी ने वेंकट कृष्ण कुमार एवम नूनना कुमार को 6-0,6-1 से हराकर फाइनल विजेता बने
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में राजेश पाटिल एवम रूपेंद्र सिंह चौहान है एवम आई टी एफ सुपरवाइजर के रूप में व्हाइट बेज रेफरी प्रबीन कुमार नायक(ओडिसा) है