पश्चिम बंगाल भाजपा के विधायक अग्निमित्रा पॉल ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा है कि सीपीएम और कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। पश्चिम बंगाल में ये दोनों पार्टियां टीएमसी के खिलाफ लड़ रही हैं और आरोप लगा रही हैं कि ममता बनर्जी कांग्रेस और सीपीएम कैडर के लोगों का कत्ल करा रही हैं।
बेंगलुरु में एक दिन पहले (17 जुलाई) 26 विपक्षी दलों की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. तकरीबन पौने दो घंटे चली बैठक के बाद डिनर पार्टी में सभी नेता शामिल हुए. विपक्षी एकता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम भारत के लोगों को तानाशाही, जन विरोधी, नफरत और लूट की राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं.
वहीं विपक्ष की बैठक पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी वार किया. उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन भानुमति का कुनबा है. इनका न नेता है और न ही कोई नीति ये भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है. विपक्षी दलों की बैठक पर दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट किया- ‘चोरों की बारात’ पहुंची बेंगलुरु, मगर सवाल एक- दूल्हा कौन? NDA की बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा, NDA को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. ये 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है.
NDA बैठक में नए सहयोगी भी होंगे शामिल
बेंगलुरु में विपक्षी दलों के एकजुट होने के बीच बीजेपी की ओर से बुलाई गई यह बैठक बेहद खास है. बैठक में बीजेपी के मौजूदा सहयोगी तो रहेंगे ही नए सहयोगी भी होंगे. शिवसेना शिंदे गुट, NCP अजित गुट, पवन कल्याण की जन सेना पार्टी, ओपी राजभर की SBSP, जीतनराम मांझी की HAM, चिराग पासवान की LJP और उपेंद्र कुशवाहा की RLJD भी शामिल रहेंगे.