महंगी कीमतों से छुटकारा पाने के लिए आम आदमी कब से राह देख रहा है. केंद्र सरकार ने अभी तक किसी तरह की कोई राहत देने का ऐलान नहीं किया है लेकिन नितिन गडकरी का कहना है कि बहुत जल्द देश में पेट्रोल का भाव 15 रुपए तक लाया जाएगा. 18 जुलाई के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को जारी कर दिया है।
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- अहमदाबाद- पेट्रोल 1 पैसे महंगा होकर 96.51 रुपये, डीजल 1 पैसे महंगा होकर 92.25 रुपये लीटर
- अजमेर- पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 108.38 रुपये, डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 93.63 रुपये लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर
- गया- पेट्रोल 67 पैसे सस्ता होकर 107.94 रुपये, डीजल 62 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपये लीटर
- गोरखपुर- पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.81 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.99 रुपये लीटर
- गुरुग्राम- पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपये, डीजल 29 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 108.43 रुपये, डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 93.67 रुपये लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर
कच्चे तेल का क्या है हाल?
मंगलवार को कच्चे तेल हरे निशान में दिखाई दे रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत में 0.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 74.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 78.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.