कोरबा। CG NEWS : कुसमुंडा खदान में पानी निकासी नाले में गिर जाने से डूबने के कारण एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई है। स्थानीय निवासियों द्वारा मुवाजा की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया। लोगों ने इस हादसे में प्रबंधन की लापरवाही का आरोप भी लगाया।
कोरबा कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पेच का काम करने वाली ठेका कंपनी की पी आई आर एल में कार्यरत सोनू यादव उम्र लगभग निवासी बरमपुर कंपनी में ट्रक ड्राइवर था, वह अपना ड्यूटी खत्म करके देर शाम कुसुमुंडा खदान से घर लौट रहा था, इसी दौरान नये ई एंड एम ऑफिस के पास पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में वह बाइक सहित जा गिरा। बताया जा रहा है कि वह नाले में ही काफी देर तक डूबा रहा। कुछ लोग वहां से गुजरे जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई, आनन-फानन में युवक को नाले से निकालकर विकास नगर स्थित अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरी जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरे मामले को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है। इस दुखद घटना के बाद साथी कर्मचारियों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि घटना को कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन ठेका कंपनी से कोई भी मृतक की सुध लेने नहीं आए हैं, वही बताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव की अभी पिछले महीने ही शादी हुई थी। पूरे घर में मातम का माहौल है। वहीं अधिक रात हो जाने की वजह से पंचनामा की कार्यवाही नहीं हो पाई है पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा अभी मृतक का शव विकास नगर स्थित मरचूरी में रखा गया है। इधर विकास नगर अस्पताल में साथी कर्मचारियों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा उनकी मांग है कि ठेका कर्मचारी को उचित मुआवजा प्रबंधन एवं ठेका कंपनी के द्वारा दिया जाए।