सरिया बरमकेला क्षेत्र में जर्जर सड़क को लेकर शुक्रवार को भाजपा के द्वारा चक्का जाम आंदोलन का आयोजन किया है। एसडीएम एवं थाना प्रभारी सरिया को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।
read more: CG CRIME : दो युवकों की दिन-दहाड़े हत्या से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
भाजपा का कहना है कि पूर्व में जर्जर सड़क को लेकर शव यात्रा आंदोलन किया गया था । इसके बाद प्रशासन जागा और कंचनपुर से विश्वासपुर तथा बरमकेला कटंगपाली एवं बरमकेला से सरिया नदीगांव के लिए मरम्मत कार्य प्रारंभ किया। अब उक्त मार्ग का मरम्मत कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ज्वलंत समस्या को लेकर आज बुधवार को भाजपा मंडल सरिया के द्वारा एसडीएम सारंगढ़ के नाम तहसील कार्यालय सरिया में ज्ञापन एवं थाना प्रभारी सरिया को ज्ञापन सौंपा गया है।
21 जुलाई को सुबह 10 बजे कटंगपाली में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा
ज्ञापन में उल्लेख है कि 21 जुलाई को सुबह 10 बजे कटंगपाली में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। साथ ही साथ पीडब्ल्यूडी विभाग की शव यात्रा भी निकाली जाएगी। भाजपा मंडल सरिया अध्यक्ष परदेसी प्रधान ने बताया कि पूर्व में जर्जर सड़क को लेकर कंचनपुर के पास सड़क में आंदोलन कर धान पौधा रोपण किया गया था । तथा बरमकेला में पीडब्ल्यूडी विभाग की शव यात्रा निकाली गई थी। तब जाकर विभाग होश में आया और जर्जर सड़क की मरम्मत हेतु कार्य किया । उक्त कार्य में भी भारी गफलत बाजी है । जिसके कारण आधा अधूरा मरम्मत कार्य कर छोड़ दिया गया है। इसके लिए बड़ी संख्या में कटंगपाली में भाजपा सहित आम जनों के द्वारा चक्का जाम आंदोलन किया जावेगा। इसके पूर्व प्रशासन को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।
आवागमन करना जान जोखिम में डालने के बराबर
विदित हो कि बरसात के दिनों में उक्त मार्ग पर आवागमन करना जान जोखिम में डालने के बराबर है सरिया कंचनपुर मार के बात करें तो आए दिन यहां दुर्घटना हो रहा है ऐसे ही दुर्घटना के पीड़ित सरिया निवासी गौरीशंकर बिसवाल ने बताया कि विगत दिनों कंचनपुर सरिया मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे सड़क में होने के कारण उनके फोर व्हीलर वाहन के 3 चक्के पंचर हो गए । बड़ी मुश्किल से आना हुआ। इसी तरह के अनेक घटनाएं हो रही हैं। इसी प्रकार कटंगपाली से विश्वासपुर मार्ग खतरा से कम नहीं है। इसके बावजूद भी विभाग की कुंभकरण की नींद नहीं खुली है । जर्जर सड़क को लेकर छात्र-छात्राओं तथा वाहन चालकों में भी तीव्र रोष व्याप्त है । सरिया कंचनपुर के बाद उड़ीसा सीमा प्रारंभ हो जाता है और वहां की सड़कें गुणवत्ता के साथ बने होने के कारण आवागमन सुगमता के साथ हो रहा है । उड़ीसा के लोग भी छत्तीसगढ़ प्रवेश करते हैं, तो सड़क के लिए शासन प्रशासन को कोसते हैं।