भिलाई : ITF World Masters Tennis Final 2023 : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस असोसिएशन के तत्वावधान में आई टी एफ वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस टूर का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक बी एस पी टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है, स्पर्धा के फाइनल मैच गुरुवार को खेले जाएंगे। विजेताओं को टूर्नामेंट के डायरेक्टर एवम राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) पुरस्कृत करेंगे।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में राजेश पाटिल एवम रूपेंद्र सिंह चौहान है एवम आई टी एफ सुपरवाइजर के रूप में व्हाइट बेज रेफरी प्रबीन कुमार नायक(ओडिसा) है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : आई टी एफ वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट भिलाई में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट में छग के हेनरी सेंटियागों 35 प्लस के विजेता बनें, वही सौरभ सिंह डबल्स में विजेता बनें,
30 प्लस सिंगल्स फाइनल में अरुण भोंसले ने किरण कोटटी को 6-1,6-4 से हराकर विजेता बनें। इसी वर्ग के अरुण ने डबल्स में छग के सौरभ सिंह के साथ मिलकर अभिषेक द्विवेदी एवम किरण को 6-2,6-2 से हराकर विजेता का दोहरा ख़िताब हासिल किया।
35 प्लस सिंगल्स के फाइनल में छग के हेनरी सेंटियागो ने प्रीतम दास शर्मा को 6-0,6-0 से हराकर आसानी से ख़िताब हासिल किया, बता दें कि पिछले वर्ष भी हेनरी ने यह खिताब जीता था, 55 प्लस सिंगल्स फाइनल में लक्ष्मी कांत तंवर ने राजेश पाटिल को 6-1,6-1 से हराया। इसी वर्ग के डबल्स में लक्ष्मी तंवर ने राजेश पाटिल के साथ मिलकर साईबाबा बंडारू एवम उदेश्वर राव को 6-0 ,6-0 से हराकर दोहरा ख़िताब हासिल किया।
60 प्लस फाइनल में दिलीप सिंह ने शारद टाक को 6-1,0-6,10-5 से हराकर विजेता बनें, बाद में डबल्स फाइनल में भी शारद ताक के साथ मिलकर उल्हास फुलझले एवम सुदेश सिंह को 6-1,6-2से हराकर दोहरा ख़िताब जीता।
मेंस 70 प्लस सिंगल्स फाइनल में जॉर्ज थॉमस ने दोहरा खिताब जीता, सिंगल्स में उन्होंने धवल पटेल को 6-1,6-1से ,एवम डबल्स में परवेथसम जिंगम के साथ मिलकर रत्नाकर राव एवम धवल पटेल को 6-1,6-3 से हराया।
35 प्लस डबल्स फाइनल में हेनरी और रोहिन सेंटियागो भाइयो ने ओ पी सिंह एवम अमित उपाध्याय से वॉक ओवर मिला।
ITF World Masters Tennis Final 2023 : ये मुकाबले कल खेले जाएंगे-
40प्लस फाइनल में अमित तिलक एवम सुरेन्द्र आलम , डबल्स फाइनल के मध्य होगा। 45 प्लस सिंगल्स फायनल दिलीप मोहंती एवम अजय नेवारे के बीच खेल जाएगा।
45 प्लस डबल्स फायनल में नेल्सन जतीन कुमार एवम अजय नेवारे की जोड़ी ने अमित अहेर एवम दिलीप मोहंती को 6-2,6-3 से हराकर मैच जीता।
वहीं 50 प्लस डबल्स के फाइनल में छग के विक्रम सिंह सिसोदिया एवम सुनील सुराणा का मुकाबला आर वी रंग राव एवम गौरव कपाड़िया के मध्य खेल जाएगा।