शेयर बाजार में बुधवार(19 जुलाई) को नया रिकॉर्ड बना. BSE Sensex पहली बार 66,905 पर खुला. इंडेक्स इंट्राडे में 67,083 का स्तर छुआ, जोकि लाइफ हाई है. इसी तरह Nifty भी पहली बार 19,802 पर खुला. बाजार की चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग खासकर प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं. हालांकि, ऑटो सेक्टर पर दबाव देखने को मिल रहा है.
read more : Share Market : कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स 63100 के पास, रॉकेट बनेगा मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर!
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर खरीदारी के लिए चुना है, जोकि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का स्टॉक है. इस शेयर का नाम इंडसइंड बैंक है. उन्होंने जून तिमाही के नतीजों का एनलिसिस किया और शेयर के लिए टारगेट भी दिए हैं.ndusInd Bank Fut पर खरीदारी की राय है. शेयर मंगलवार को 1394 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1385 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1410, 1440, 1455 और 1470 रुपए का टारगेट है।
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 15 महीने की ऊंचाई पर अमेरिकी बाजार
- गार्टनर ने IT स्पेंडिंग का अनुमान बढ़ाया
- ESM फ्रेमवर्क पर SEBI का बड़ा फैसला
- कल के नतीजों में इंडसइंड बैंक का शानदार प्रदर्शन
- आज F&O में 3 कंपनियों के नतीजों पर नजर
- RIL के F&O सौदों की आज एक्सपायरी
अमेरिकी बाजार 15 महीने की ऊंचाई पर
- DOW 365 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद
- मार्च 2021 के बाद डाओ पर लगातार सांतवे दिन तेजी
- S&P 500 और NASDAQ 0.75% उछले, रसल 2000 1.25% ऊपर
- मजबूत नतीजों के दम पर बाजार में रैली
- आय में बढ़त से मॉर्गन स्टैनली के शेयर में 6.5% का उछाल
- बैंक ऑफ़ अमेरिका के नतीजे दमदार, स्टॉक 4.5% उछला
- 4% उछलकर माइक्रोसॉफ्ट का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- जून रिटेल बिक्री के आंकड़ों ने किया निराश
जून रिटेल बिक्री में 0.2% की बढ़त, अनुमान 0.5% का था
note: किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने शेयर मार्केट एक्सपर्ट से जरूर राय ले