पासपोर्ट वर्ल्ड में सबसे ज्यादा पावरफुल बनकर उभरा है? सबसे ज्यादा पावरफुल पासपोर्ट के क्या फायदे होते हैं? India की रैंकिंग क्या रही है? China या Pakistan कौन से नंबर पर है? टॉप-3 की रैकिंग में कौन है और रैंकिंग में किसने-किसको पटखनी दी है?
हेनरी पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक इस साल सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पावरफुल पासपोर्ट बनकर उभरा है. सिंगापुर के पासपोर्ट के साथ आप दुनिया के 192 देशों में वीजा के बिना ट्रैवल कर सकते हैं. जापान अब लिस्ट में खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है. जापान के पासपोर्ट के साथ 189 देशों में वीजा के बिना यात्रा हो सकती है.इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूरोप के 3 देश जर्मनी, इटली और स्पेन हैं. इन तीनों देश का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 190 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं.
80 है भारत की रैंकिंग(ranking )
इस रैंकिंग में भारत का स्थान 80वां है. भारतीय पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 57 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं. वहीं भारत अपनी रैंकिंग सेनेगल और टोगो जैसे देश के साथ शेयर करता है.इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी मुल्क चीन की रैकिंग 63 है, जबकि पाकिस्तान की रैंकिंग 100 है. चीन के लोग 80 देशों में और पाकिस्तान के लोग 33 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं. किसी देश के पासपोर्ट का सबसे पावरफुल होना उसे कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है, उस पर निर्भर करता है।