रायपुर। CG VIDHANSABHA : कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का मामला सदन में गूंजा। शिवरतन शर्मा ने कहा- पंथ श्री प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई गई. उनकी पत्नी गुरुमाता की फ़ोटो डीपी में लगाई गई है. उनकी आईडी से अश्लील फ़ोटो पोस्ट की जा रही है. कबीर पंथ के लोग नाराज़ हैं. आहत हैं. लगातार कबीर पंथियों को अपमानित किया जा रहा है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि- राज्य के अलग अलग थानों में इसे लेकर एफ़आइआर दर्ज की गई है. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. कबीर पंथ के लोग उद्वेलित हैं। अजय चंद्राकर ने कहा- प्रकाश मुनि के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है। उनके घर पर भी क़ब्जा करने की कोशिश की गई।
क्या हम लोगों को भी नंगा दौड़ना पड़ेगा तब सरकार जागेगी. तब चीफ़ सेक्रेटरी बैठक लेंगे।ने ता प्रतिपक्ष ने कहा कि शून्यकाल विपक्ष का होता है। स्पीकर की भी फर्जी आईडी चल रही है। सदन के माध्यम से जनता जानना चाहती है। मुख्यमंत्री बैठे हैं, गृहमंत्री बैठे हैं। कोई जवाब नहीं आ रहा। 15 दिन हो गए। कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने साइबर थाने में अपराध दर्ज हुआ है। इसकी जाँच चल रही है। विपक्ष के लोग जिस तरह से सदन में अश्लील फ़ोटो दिखा रहे हैं ये हमारे धर्मगुरु और पंथ का अपमान है। फिर सदन में तीखी नोख जोख के साथ हंगामा चलता रहा , जिसके बाद सदन की कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।