रायपुर। Indian Railway Food Service : इंडियन रेलवे ने जनरल क्लास के पैसेंजर्स के लिए खास सुविधा मुहैया करने की शुरुआत की है। जनरल कोच के लोगों को खाने के लिए अक्सर परेशान रहना पड़ता था। अब जनरल क्लास के पैसेंजर को मात्र 20 रुपये में भरपेट किफायती और 50 रूपये में कांबो खाना मिलेगा। भारतीय रेलवे की इस नई व्यवस्था के तहत पैसेंजर ट्रेनों और द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में सफर करने वाले लोगों को 20 रुपये में भरपेट भोजन मिल जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा 3 रुपये में 200 मिली लीटर का पानी का गिलास भी मिलेगा। आमतौर पर पानी की एक बोतल के लिए यात्रियों को 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर रखे जाने वाले काउंटरों के माध्यम से किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि, ‘भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों से की जानी है। इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाना है।
नई सुविधा अब तक 51 स्टेशनों पर लागू
प्लेटफार्मों पर इस खास काउंटर का प्रावधान छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर किया गया है। अब तक, यह प्रावधान 51 स्टेशनों पर लागू किया गया है और गुरुवार से यह 13 और स्टेशनों पर उपलब्ध होगा। यात्रीगण खाना पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटरों पर 200 एमएल के पीने के पानी के गिलास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इसे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, खासकर इन कोचों में जहां अक्सर भीड़भाड़ रहती है।