रायपुर। Ration Card Verification : राशन कार्ड के माध्यम से होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए एवं राशन कार्ड धारियों को उनके हक का निवाला दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पूरे प्रदेश स्तर में राशन कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में भी खाद विभाग के निर्देश पर उचित मूल्य के दुकानदारों के अलावा शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से भी कैंप लगाकर हितग्राहियों का राशन कार्ड सत्यापन कराया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि अब भी कई ऐसे लोग हैं जिनका राशन कार्ड सत्यापन नहीं हो पाया है। बीते दिन खाद विभाग के अधिकारी ने राशन दुकानदारों की बैठक लेकर सभी को कड़ी फटकार भी लगाया था और स्पष्ट कहा था कि जल्द से जल्द सभी कार्ड धारियों का सत्यापन कराया जाए। इसी तारतम्य में राशन कार्ड धारियों का अंतिम चरणों में राशन कार्ड सत्यापन कार्य चल रहा है जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया।
भारत सरकार के निर्देश पर ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी की कार्रवाई अब 31 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है। राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की जानकारी गलत दर्ज होने तथा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है। उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई-केवाईसी की कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को प्रदान किये गये ई-पॉस उपकरण में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्णतः निःशुल्क है। ई-केवाईसी की कार्रवाई के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुँचेंगे। जिसके बाद ही विक्रेता द्वारा ई-पॉस उपकरण में प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर की पृथक-पृथक प्रविष्टि कर उनका फ्रिंगर प्रिंट स्कैन करवाकर ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण किया जाएगा।