राजनांदगांव। CG ACCIDENT : जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जहाँ एक तेज रफ़्तार ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव ले जाया गया। लालबाग थाना क्षेत्र का मामला।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक के बीच भिड़ंत, दो की मौत, महिला की हालत गंभीर
मिली जानकरी के अनुसार, राजनांदगांव जिले में आज सुबह से ही रुक-रुक का भारी बारिश हो रही है। इसी बीच वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना के मामले में सामने आ रहे हैं। जिसमें आज सुबह राजनांदगांव जिले के ग्राम बरगा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में मिर्ची भर कर आ रही एक ट्रक वेनु कार से जा भिड़ी। इस हादसे में ट्रक पलट गया और कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक दुर्घटना को लेकर राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है। वहीं हादसे की वजह की जांच की जा रही है।
CG ACCIDENT :लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे के बाद एक ओर से यातायात जाम हो गया, जिसे मशक्कत के बाद बहाल किया गया। ट्रक और कार में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के टकराने से कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं ट्रक भी पलट गई है। माना जा रहा है कि भारी बारिश और ट्रक की तेज रफ्तार की वजह से उक्त हादसा हुआ है। इस हादसे में ग्राम बरगा निवासी चंदन ठाकुर और हेमंत मंडावी सहित ट्रक चालक घायल हुआ है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।