कवर्धा। CG CRIME : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करते एमपी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 80 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त कर लिया है, फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : अवैध गांजे की तस्करी करते दो आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे, लाखों का गांजा जब्त
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग बोलेरो क्रमांक ओडी 27 डी 2577 के चालक द्वारा अपने उक्त वाहन के डाला के नीचे बने चेम्बर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पण्डरिया होते हुये बजाग म प्र. की ओर ले जा रहा है। पुलिस टीम नेनाकाबंदी की। पण्डरिया की ओर से एक सफेद बोलेरो वाहन को नाकाबंदी कर रोका। उक्त वाहन का डाला खाली था।
चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक सिंह लोधी (30) मगरोन (बडी मगरोन ) थाना सनौधा जिला सागर म.प्र. का निवासी बताया। संदेही दीपक सिंह लोधी की गाडी में तलाशी के दौरान 80 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ खाखी रंग के सेलो स्टेप से लिपटा हुआ मिला, जिसकी पहचान कराने पर विधिसंगत कार्रवाई की गई।
CG CRIME : गाड़ी में रखे 80 पैकेट मादक पदार्थ गांजा का तौल कराया गया जिसका कुल वजन 81.520 किलोग्राम किमती 4,10,000 रू. एवं बोलेरो वाहन क्रमांक ओडी 27 डी 2577 किमती 10,00,000 रू. एवं दो मोबाईल को जब्त किया गया उक्त आरोपी दीपक सिंह लोधी म.प्र. के विरूध्द थाना कुकदुर जिला कबीरधाम में धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।