राजनांदगांव। CG NEWS : जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। आंधी-तूफान के कारण शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान बिजली कड़की और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं, उसके साथ मछली पकड़ रहे अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि लालबाग थाना क्षेत्र के नाथूनवा गांव में निवासी अजय यादव (19) गांव के ही रहने चंपालाल और मोहनलाल के साथ तालाब में मछली पकड़ने गए थे। तीनों मछली पकड़ रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोहनाल और चंपालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।