सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से राजस्थान की धरती हिल गई. जयपुर में 16 मिनट के अंदर एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 तक रही. सबसे पहले पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया. भूकंप का दूसरा झटका 4.23 बजे आया जबकि तीसरा झटका इसके दो मिनट बाद यानी 4 बजकर 25 मिनट पर आया
read more: Earthquake In Haryana : हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता, लोग आधी रात को डर से निकले घरों के बाहर
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप इतना तेज था था कि विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी. सोशल मीडिया पर लोग भूकंप आने का वीडियो साझा कर रहे हैं. इस में भूकंप के कारण कार हिलती दिख रही है.
4.25 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.4 थी
बता दें कि 4.23 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.1 रही जबकि 4.25 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.4 थी. जैसे ही भूकंप आया लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागे. कुछ लोग पार्क में जाकर बैठ गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
मणिपुर में आया 3.5 तीव्रता का भूकंप
मणिपुर के उखरुल में सुबह पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. 20 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था. उखरुल में कुछ दिन पहले भी धरती हिली थी.