Reading:Good initiative for the city- गरियाबंद के इन युवाओं ने दिव्यांग स्कूल के स्पेशल बच्चों के साथ मिलकर मनाया जन्मदिन खिलाया केक तो खिल उठे चेहरे, बांटीं खुशियां
Good initiative for the city- गरियाबंद के इन युवाओं ने दिव्यांग स्कूल के स्पेशल बच्चों के साथ मिलकर मनाया जन्मदिन खिलाया केक तो खिल उठे चेहरे, बांटीं खुशियां
गरियाबंद मित्र मंडली द्वारा आज अपने ग्रुप के सदस्य का जन्मदिन विधानिधि बहू दिव्यांग विशेष आवासीय विधालय कोकड़ी के स्कूल में जन्मदिन मनाया। कुछ इन्हीं संवेदनशीलताओं के साथ जिले के युवा आज अचानक से बहुदिव्यांग विद्यालय छात्रावास में मानसिक रुप से निशक्त बच्चों के बीच बाल दिवस मनाने पहुँच गए। ठीक से बोल, सुन और चल नहीं पाने वाले बच्चों को जब मित्रमंडली के सदस्यों के हाथों चाकलेट, मिठाईयां, मिला तो उन्हें एक अलग ही सम्बल मिला। इस दौरान दिव्यांग बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी।इस अवसर पर मित्र मंडली के सदसयों ने विशेष बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।दिव्यांग बच्चों के लिए जन्म दिवस बन गया खास, बच्चों के विशेष गानों ने और जन्मदिन की बधाई देने के अंदाज़ ने मित्र मंडली के युवा बेहद प्रभावित हुए बच्चों के मीठे बोल उनका और उन बच्चों का गाना सुनना बच्चे मन के सच्चे.. सारे जग के आँख के तारे..। स्कूल के सभी बच्चे अपने-अपने तरीकों से ग्रुप के सदस्य सौरभ शिवानंद देवांगन को सभी बच्चे विशेष भावनाओं के साथ मिठास की खुशियों को एक अलग अंदाज में अभिव्यक्त कर रहे थे। इन बच्चों को देखकर सौरभ शिवानंद देवांगन ने स्नेह प्रकट करते हुए उन्हें अपने पास बुलवाया और साथ में गाना भी गाया। सौरभ शिवानंद देवांगन ने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये बच्चे मूक-बधिर होने के बाद भी सफलता की ऊंचाई नाप लेते हैं, यह सबके लिए प्रेरणादायक है ये बच्चे वास्तव में ईश्वर के रूप हैं। इनकी सेवा से आत्मसंतुष्टि मिलती है
दिव्यांग बच्चों में छिपी होती है अद्भुत प्रतिभा, समाज को दे सकते हैं नई दिशा: सौरभ शिवानंद देवांगन
मित्र मंडली के सदस्य सौरभ शिवानंद देवांगन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में दिव्य प्रतिभा छिपी होती है। इसलिए ऐसे बच्चों को सही समय पर सही दिशा देने की जरूरत है। इन बच्चों की छिपी अद्भुत प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए सरकार के साथ अभिभावकों को भी प्रयास करना चाहिए , हमारा ग्रुप तो एक छोटा सा प्रयास कर रहा इन बच्चों को कुछ पल के लिए ख़ुशी देने हमारे ग्रुप के सदस्यों ने सोचा आज क्यों ना मेरे जन्मदीन की शुरुआत इन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाये इन बच्चों के साथ कुछ पल बिता कर इनके चेहरे में ख़ुशी देख कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है और मैं आप सबसे ये निवेंदन करता हूँ आप भी ख़ुद और अपने बच्चों का जन्मदिन हो या कोई भी ख़ुशी का पल इनके साथ बिताइये आपको भी एक बेहतरीन ख़ुशी का अनुभव होगा