क्रूड ऑयल के भाव बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले दिनों तेजी के बाद एक बार फिर क्रूड ऑयल के भाव बढ़े हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude Oil) गिरकर 75.63 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Oil) 79.70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। क्रूड ऑयल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है।
read more: Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या है रेट ?
आज शुक्रवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
क्या है कच्चे तेल का हाल?
21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमतों में 0.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 75.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 79.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.