यूपीएससी परीक्षा क्रेक करने का सपना देखने वाले प्रदेश के परीक्षार्थियों के लिए शुक्रवार का दिन विशेष होगा। जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आइएएस, आइपीएसजैसे पदों पर चयनित होने की इच्छा रखने वाले परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए टापर्स टाक का आयोजन किया गया है।
read more : CG NEWS: रायपुर में 22 से 24 जुलाई तक आयोजित हो रहा IAS कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि
आपको बता दे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होने वाली टापर्स टाक में स्थानीय प्रतियोगियों को चयनित टापर्स से यूपीएससी क्रेक करने की टिप्स मिलेंगी। यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रेक करने के लिए पढ़ने के तरीके, पढ़ने का सिलेबस, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर टापर्स के सुझाव स्थानीय प्रतिभागियों को मिलेंगे।
क्या है मुख्य उद्देश्य
डॉ. भुरे ने बताया कि टॉपर्स टॉक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। राजधानी रायपुर में इस टॉपर्स टॉक से यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल निर्मित होगा और अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं के लिए आकर्षित होंगे। (UPSC Toppers Talk in Raipur) टॉपर्स से प्रेरणा और टिप्स लेकर परीक्षाओं की तैयारियों के लिए माहौल बनेगा जिससे छत्तीसगढ़ से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे।