Rishabh Pant Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत मैदान में वापसी के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. BCCI ने ऋषभ पंत का मेडिकल अपडेट दिया है. पंत ने नेट्स में बैटिंग शुरू कर दी है. इसके साथ-साथ वे विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Rishabh Pant : पंत की पहली रिकवरी तस्वीर पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने लुटाया प्यार, फोटो पर दिल छूने वाला किया कमेंन्ट
बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत के लिए खास ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाइन किया गया है. इसमें उनकी स्ट्रेंथ और रनिंग पर काम किया जा रहा है. पंत को इससे मैदान पर वापसी में मदद मिलेगी. वे नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं. फैंस ने पंत की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. फैंस ने ट्वीट करके ऋषभ की वापसी की उम्मीद जताई है. वे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. टीम इंडिया को विश्व कप 2023 से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं टीम इंडिया एशिया कप भी खेलेगी.
https://twitter.com/ABHINANI1709/status/1682379106707734528?s=20
Rishabh Pant Fitness Update: बीसीसीआई ने पंत के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का भी फिटनेस अपडेट दिया है. इन सभी खिलाड़ियों ने नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी इनके लिए प्रैक्टिस मैच आयोजित करेगी. इसके बाद इनकी वापसी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.