Xiaomi Smart TV A Series : शाओमी ने नई टीवी रेंज को लॉन्च कर दिया है, Xiaomi Smart TV A Series के अंतर्गत तीन स्क्रीन साइज उतारे गए हैं. इन मॉडल्स को अर्फोडेबल प्राइस रेंज में प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स से पैक्ड किया गया है. इस रेंज में 32 से लेकर 43 इंच तक के टीवी मॉडल्स मिल जाएंगे.
Contents
इन्हें भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro : लूट लो! Xiaomi 13 Pro के लॉन्च होते ही Xiaomi 12 Pro की कीमत में हुई 10,000 की कटौती, अब कीमत सिर्फ इतनी
Xiaomi Smart TV A Series Price in India: जानें कीमत
स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है, इस दाम में 32 इंच वेरिएंट मिलेगा. वहीं, 40 इंच वेरिएंट का दाम 22,999 रुपये और 43 इंच मॉडल के लिए 24,999 रुपये खर्च करने होंगे. शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज में उतारे गए नए टीवी मॉडल्स की बिक्री 25 जुलाई दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम पर ग्राहकों के लिए शुरू होगी.
Xiaomi Smart TV A Series Features: जानिए फीचर्स
- इस लेटेस्ट टीवी रेंज में क्वाड कोर ए35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इस सीरीज में 1.5 जीबी रैम के साथ 8 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
- कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई, 2 यूएसबी पोर्ट्स, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स समेत कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.
- बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए Xiaomi TV मॉडल्स में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट स्पीकर्स मिलेंगे. इन लेटेस्ट टीवी मॉडल्स में विविड पिक्चर इंजन, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ट क्रोमकास्ट, पैचवॉल प्लस, ऑटो लो लेटेंसी मोड, मिराकास्ट के अलावा ब्लूटूथ ऐनेबल्ड रिमोट मिलेगा जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है.