कोंडागांव। CG CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बाघ के खाल की तस्करी करने वाले 4 तस्करों को साइबर सेल और बयानार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, टेमरू गांव में तस्कर बाग की खाल बेचने के लिए ग्राहक ढ़ूंढ़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बाघ के खाल की तस्करी करते कोंडागांव पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार खाल को बरामद किया है। पुलिस और साइबर सेल द्वारा आरोपियो के कब्जे से ’वन्य प्राणी बाघ खाल, दांत किमती करीबन 20 लाख रूपए, घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल एवं 4 मोबाईल’ बरामद किया गया है। तलाशी में उनके पास से एक पालिथीन में बाघ की खाल और दूसरे में बाघ के दांत व अन्य अवशेष मिले। आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 09, 39(2), 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972’ के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।