रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर आ रहे हैं। वे यहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में शाह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आधार पर भाजपा नेताओं की परफार्मेंस रिपोर्ट लेंगे। इसके बाद पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी।
शनिवार को भाजपा की बेहद महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी। इस बैठक में अमित शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया,भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में शामिल हुए थे। इसके बाद पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली थी।