गरियाबंद बारुका पंचायत के अंतर्गत प्रकृति की गोद में बसा विशाल पर्वत शिखर की तराई पर स्थित चिंगरा पगार झरना में कलेकटर आकाश छिकारा डीएफ़ओ मणिवासंगन एवं अधिकारी कर्मचारी सहित दर्जनों युवकों ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान।
स्वच्छ गरियाबंद सुंदर गरियाबंद के तहत शनिवार को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देने के उददेश्य से जनसहभागिता अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरूवात की गयी। कलेक्टर ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए हाथों में दस्ताना लेकर झरने के तट पर गंदगी को हटाया इसके साथ ही उन्होने लोगों को स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करते हुए लोगों को जल स्त्रोतों के निकट स्वच्छता बनाये रखने तथा प्लॉस्टिक अपशिष्टों को न फेकने अपील की। (grand news) उन्होने बड़ी संख्या में आये लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी को इसी प्रकार सहयोग करने कहा।
पर्यावरण की रक्षा करने में बनें मददगार
पर्यावरण की रक्षा करने में बनें मददगार