मुंगेली। CG Crime News : छत्तीसगढ़ में एक महिला चेहरे पर नकाब लगाकर किराए का मकान खोजने निकली थी. इरादा घर का था, लेकिन दौलत देख नियत बिगड़ गई. एक घर में किराए के मकान की नियत से घुसी. परिवार शादी के लिए जेवरात खरीदकर रखा था. उसे लेकर गांव जाने की प्लानिंग थी, लेकिन उसके पहले ही चोरनी जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर गई। इस वारदात में एक डेयरी का लड़का भी साथ दिया.
चोरनी ने लाखों रुपयों के जेवर सहित नगद रकम पार किया। पुलिस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 38 तोला सोना, 4 किलो चांदी एवं 3 लाख 44 हजार नकदी जब्त किया है।
चोरी की घटना के बाद प्रार्थी ने तत्काल अपने पड़ोसी को घटना की जानकारी देते हुए उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने पर पता चला की। एक अज्ञात महिला हाथ में बैग लिए जा रही और चेहरे को स्कार्फ से ढकी हुई है, जिसके बाद प्रार्थी उक्त महिला को ढूंढते हुए मेन रोड तक आया और आसपास के लोगों से उक्त महिला के बारे में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर प्रार्थी ने थाने में आकर 25 लाख 72 हजार के सोने- चांदी के जेवरात एवं 3 लाख 90 हजार रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। जिससे पुलिस ने मामले को जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल के पास स्थित अपना डेयरी के पास गुपचुप ठेले वाले से आरोपी महिला के बारे में पूछताछ किया, तो उसने उक्त हुलिया की महिला को यहां बैठना तथा डेयरी के लड़के ने उक्त महिला को मोटर सायकिल से उसके विनोबा नगर स्थित मकान में छोड़ना बताया। जिसके बाद पुलिस ने डेयरी के लड़के के साथ आरोपी महिला के घर में दबिश दी और घटना के बारे महिला से पूछताछ की गई।
जिससे उसने घटना को अंजाम देना कुबूल किया और उसके निशानदेही पर आरोपी महिला से बैग को बरामद करते हुए करीब 38 तोला सोना, 4 किलो चांदी एवं 3 लाख 44 हजार नगद रकम को बरामद हुआ। आरोपी महिला प्रतीक्षा ठवरे पति प्रेमांश राव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।