श्रीलंका। IND A vs PAK A Final : पाकिस्तान की ए टीम ने श्रीलंका में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है।
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए मैच में इंडिया-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान-ए ने इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की। पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है। भारत-ए को 128 रन से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया।
इन्हें भी पढ़ें-IND Vs Pakistan Asia Cup 2023 Final : फाइनल के महामुकाबला में आज टीम इंडिया से भिड़ेगी पाकिस्तान, किसके सिर सजेगा एशिया का ताज?
इससे पहले साल 2019 में भी पाकिस्तान की जूनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर यह खिताब जीता था। वहीं टीम इंडिया ने एकमात्र आखिरी बार 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टाइटल जीता था। यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम इस मैच में खराब अंपायरिंग का जरूर शिकार हुई लेकिन खराब गेंदबाजी और मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी भी टीम के हार का कारण रही।
इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। ओपनर्स ने 121 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने टीम की वापसी करवाई। लेकिन तैय्यब ताहिर के शतक और मुबासिर की शानदार पारी से पाकिस्तान ने 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हर्षित राणा, राजवर्धन हांगरगेकर और युवराज सिंह दोदिया ने 8 से भी ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 61 रनों की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं प्रभावित कर पाया। अंत में इंडिया ए की पूरी टीम 224 रनों पर सिमट गई और यह मुकाबला 128 रनों से हार गई।