ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। IND vs WI 2nd Test : वेस्टइंडीज के पोर्ट-ऑफ-स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रविवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का मैच खेला जाएगा। आम तौर पर मैच लोकल टाइम 10 बजे से शुरू होता था, लेकिन आज मैच जल्दी खेला शुरू होगा। मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा। ऐसा किस लिए किया जा रहा है अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है। बीसीसीआई ने मैच से पहले ट्वीट कर मैच जल्दी शुरू होने की जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते यह फैसला लिया गया है। तीसरे दिन बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ था। वहीं, बीच में हुई बारिश के चलते मैच को रोका भी गया था।
Hello from Queen's Park Oval, Trinidad 👋
🚨 Play to begin today at 9.30 AM Local Time (07.00 PM IST).#TeamIndia | #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
त्रिनिदाद में रविवार को एक्यूवेदर के अनुसार बादल छाए रहेंगे। तापमान 32° से 26° डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहां हवा 5 किमी/घंटा की स्पीड से चलने की संभावना है।