रायपुर । CG ACCIDENT NEWS:सबसे ज्यादा सड़क हादसे तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण राजधानी में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है और इसमें सबसे बड़ी संख्या युवाओं की है जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे।इस बीच रायपुर के गांधी उद्यान के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक हरियाणा की सफारी कार बीच सड़क पर पलटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस वाले स्थानीय लोगों को फोटो खींचने मना कर रहे थे, 2 युवकों के सिर पर गहरी चोट लगी है। जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल हादसे कैसे हुआ इसका पता नहीं चल सका है ।
भारत में लगभग प्रत्येक वर्ष 5 लाख रोड एक्सीडेंट होता है
भारत में प्रति वर्ष होने वाले सड़क हादसे का आंकड़ा बताया कि भारत में लगभग प्रत्येक वर्ष 5 लाख रोड एक्सीडेंट होता है। इसमें से 1 लाख 5 हजार लोगों की मृत्यु और 4 लाख 5 हजार लोग घायल होते हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 2022 में 13279 सड़क दुर्घटना हुआ। इसमें 5834 लोगों की मौत और 11695 लोग घायल हुए थे।