यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वे शुरू हो गया. ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर प्रक्रिया शुरू की. ASI को 4 अगस्त। सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी है. जिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था।
read more : CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल ने अमित शाह के दौरे को लेकर कसा तंज, कहा – अमित शाह बार-बार आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं
सर्वे के काम लिए झाड़ू और फावड़े से लेकर अत्याधुनिक मशीनें तक अंदर ले जाई गई हैं। काशी विश्वनाथ धाम का गेट नंबर चार पहले की ही भांति बंद है। श्रद्धालु उसके बगल से पूर्व की तरह दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में हैं।
आधुनिक मशीनों के साथ पहुंची टीम(team )
सर्वे करने वाली टीम ज्ञानवापी में दाखिल हुई। टीम ने काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से प्रवेश किया। ज्ञानवापी में सर्वे के लिए पहुंची एएसआई की टीम के पास आधुनिक मशीनें हैं।
सर्वे शुरू हो गया है-वकील
हिंदू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि आज ज्ञानवापी सर्वे होगा जो हम लोग के लिए अच्छा है। सर्वे शुरू हो गया है। कब तक चलेगा ये कह नहीं सकते।
वैज्ञानिक तरीके से सर्वे शुरू
वाराणसी में जिला जज की अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम ने सोमवार की सुबह से ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक तरीके से सर्वे शुरू कर दिया। इसमें देश के कई शहरों के एएसआई के विशेषज्ञ रविवार की रात वाराणसी पहुंच गए थे। सुबह सबसे पहले टीम के सदस्य ज्ञानवापी के चारों तरफ ट्रेंच लगाएंगे।