पुणे। NATIONAL NEWS : महाराष्ट्र के अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने पुणे में पत्नी मोनी और भतीजा दीपक गायकवाड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। भरत गायकवाड़ की पत्नी और दो बच्चे पुणे में रहते थे। वे शनिवार को अमरावती से पुणे आए। देर रात 3:30 बजे के आस-पास गायकवाड़ ने अपनी पिस्तौल से पत्नी और भतीजे को गोली मारी और फिर खुद भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारियों ने कहा कि तड़के में पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी, 44 वर्षीय मोनी और 34 वर्षीय भतीजे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसी पिस्तौल से खुद को मार डाला।
मृतक एसीपी गायकवाड़ के दो बच्चे हैं, वे शनिवार को अमरावती में छुट्टी मनाने गए थे। पुलिस को एसीपी के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और वे इस हत्याकांड का कोई कारण पता नहीं लगा पा रहे हैं।