गरियाबंद।जिले का प्राकृतिक सुंदरता लिए चिंगरा पगार झरना जो आज पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए चर्चित है।जिसे देखने के साथ उस स्थल में नहाने पिकनीक मनाने और लघु फ़िल्म बनाने के लिए लोगो की भीड़ दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ।जहां पहुचने के लिए लोग शनिवार और रविवार की ज्यादा पसंद करते है।लेकिन इस प्राकृतिक मनोरम जगह में लोगो को पहुचने में कष्ट तो होता है लेकिन वहां पहुचकर लोग अपनी सभी तकलीफें भूल जाते,और उस जगह को छोड़ना नही चाहते ऐसी स्थिति में पुलिस और प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ऐसी स्थिति में लोगो की सुरक्षा के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।ऐसा ही परेशानी रविवार को हुआ जब एक हजार से अधिक लोगो झरना और मुख्यमार्ग के बीच नाले की बाढ़ में फस गए।ज्ञात हो कि रविवार को चिंगरा पगार में लगभग 20 हजार पर्यटकों का आना हुआ इस बीच वाहनों की ब्यवस्था के साथ लोगो की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे राजस्व विभाग और पुलिस विभाग पूरे दिन बरसाते पानी मे सड़को पर नजर आए ,साथ शाम ढलने के पहले पांच प्रशासन उन पर्यटकों को झरना स्थल स निकलने अपील करते रहे लेकिन इस अपील को नजरअंदाज कर पर्यटक झरना के मस्ती में डूबे रहे और लौटते वक्त झरना से आधा किलोमीटर पहले नाले में बाढ़ आ गया जो पांच फीट से ऊपर बहने लगा जिससे एक हजार से ऊपर पर्यटक झरना और नाले के बीच फसे रहे ।इस बात की जानकारी होते ही पुलिस और राजस्व प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुचे और घण्टो मशक्कत के बाद फसे पर्यटकों को दूसरे रास्ते से बाहर निकाले।वही देखा जा रहा है कि हर सप्ताह शनिवार और रविवार को चिंगरा पगार में पर्यटकों की सँख्या बढ़ती ही जा रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद राजस्व एसडीएम भूपेंद्र साहू, एसडीओपी पुलिस पुष्पेंद्र नायक,तहसीलदार प्रवीण पोर्ते, थानां प्रभारी राकेश मिश्रा और पुलिस टीम सोमवार सुबह से उक्त स्थल तक पहुचने सड़क नाला और वहां पहुचने वाले वाहनों की ब्यवस्था बनाने में लगे हुए है। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने लोगो से अपील करते हुए कहा छोटे बच्चों को पानी से दूर रखे व्किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाटरफ़ाल में प्रवेश ना करे और शाम ढालने से पहले वाटरफ़ाल से वापस लौट जाये साथ ही सैलानियों को किसी भी प्रकार की दिक़्क़त होने पर वे उनसे सीधा संपर्क कर सकते है सुरक्षा व्यवस्था को ले कर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई है ..