सावन का तीसरा सोमवार व्रत कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है. यह सावन महीने का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत होगा. साथ ही इस दिन रवि योग और शिव योग जैसे शुभ योग का भी निर्माण होगा. इस खास योग में पूजा-व्रत करने से भक्तों को कई गुणा अधिक फल की प्राप्ति होगी.
read more : Sawan Somwar Recipe Tips : व्रत में खाये कट्टु और सिंघाड़े से बने पराठे रहेंगे दिन भर एनर्जेटिक, जाने रेसिपी
- सावन सोमवार का व्रत रखने वाले भक्तों को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है. इससे जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
- जो लोग सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को व्रत रखते हैं, महादेव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां सावन सोमवार व्रत से दूर होती है और दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है.
- कुंवारी कन्याएं यदि सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनोवांछित और योग्य वर मिलते हैं.
- मान्यता है कि सावन में पड़ने वाले सभी सोमवार का व्रत रखने से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से समान पुण्य मिलता है.
सावन के तीसरे सोमवार ऐसे करें पूजा (3rd Sawan Somwar Puja Vidhi)
सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. सुबह भगवान शिव की षोडोपचार विधि से पूजा करने के बाद शाम में प्रदोष काल मुहूर्त पर घर या मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, चंदन, भस्म, अक्षत, फूल, फल, आदि चढ़ाएं. इसके बाद व्रत कथा पढ़ें या सुनें और शिवजी की आरती करें. पूजा के बाद अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों में वस्त्र, अन्न, तिल, गुड़, तिल, चांदी, रुद्राक्ष आदि का दान करें और अगले दिन व्रत का पारण करें. सावन सोमवार व्रत के दिन भक्तों को शिव चालीसा, शिव रक्षा स्तोत्र और शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए।
सावन महीने का आरंभ 04 जुलाई को हो चुका है
इस साल सावन महीने का आरंभ 04 जुलाई को हो चुका है, जिसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी. अधिकमास लगने के कारण इस साल सावन पूरे दो महीने का होगा और भक्त 8 सावन सोमवारी के व्रत रखेंगे. इसमें 4 सोमवार सावन माह और 4 सावन अधिकमास के होंगे