21 जुलाई को बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ था। आईटी और एफएमसीजी के शेयरों में कमजोरी का असर बाजार पर दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 887.64 अंक या 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66684.26 स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 234.20 अंक या फिर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745 के स्तर पर बंद हुआ । शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, HUL, रिलायंस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
घरेलू शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर आज सुबह 09:16 बजे 55.88 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 66,628.38 के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 16.70 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 19,728.30 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.59 फीसदी की टूट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी
शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tanla Solutions, IndiaMART InterMESH, Rites, और जिंदल शॉ (Jindal Saw) शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD)ने साउथ इंडिया बैंक (South Indian Bank), RIL, कॉफी डे इंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), और जीएमआर इंफ्रा( GMR Infra) के शेयरों में मंदी का संकेत दिए हैं। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
note – किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने निवेशकों से सलाह ले