ट्विटर के कमान संभालने के बाद एलन मस्क कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं। अब इसका विशिष्ट नीली चिड़िया वाला लोगो जल्द ही इतिहास बन जाएगा। कंपनी में नए बदलाव के रूप में ट्विटर डॉट कॉम को एक्स डॉट कॉम से रीडायरेक्ट कर दिया है। मस्क ने अपने एक ट्वीट में बताया कि ट्विटर का लोगो आज लाइव हो जाएगा।
read more : Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कितना हुआ बदलाव, चेक करें ताजा रेट
उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि अगर अच्छा “एक्स” लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। गौरतलब है कि स्पेसएक्स समेत मस्क की कई कंपनियों के नाम में “एक्स” अक्षर है। जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है ब्ल्यू टिक सब्सक्रिप्शन समेत कई बदलाव कर चुके हैं।
https://t.co/l6GwY7ZJSv pic.twitter.com/yGumsMZ9NY
— Sawyer Merritt (@SawyerMerritt) July 23, 2023
नया लोगो X क्या-क्या नए बदलाव लाएगा
एक्स अनलीमिटेड एक्टिविटीज का फ्यूचर है – ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, ट्रांजेक्शन/बैंकिंग, गूड्स, सर्विसेज और अपॉर्चुनिटी के लिए एक ग्लोबल मार्केट बनाना है. एआई लैस, एक्स अपने यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर इन सभी सर्विस से कनेक्ट करेगा।
https://t.co/bOUOek5Cvy now points to https://t.co/AYBszklpkE.
Interim X logo goes live later today.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ट्विटर के नए लोगो का कनेक्शन
बता दें कि ट्विटर के नए लोगो का इलोन मस्क से पुराना रिश्ता है इलोन मस्क के स्पेस एक्स में एक्स आता है वहीं इलोन की कार कंपनी टेस्ला में भी एक्स आता है और अब जल्द ही आपको ट्विटर की नीली चीड़िया के जगह पर एक्स लोगो दिखने लगेगा. 2017 में PayPal से X.com डोमेन खरीद लिया था. अब आपको X.com पर Twitter पर रीडाइरेक्ट कर दिया जाएगा, यानी अगर आप ब्राउजर में X.com ओपन करते हैं तो आप ट्विटर एक्स पर जाएंगे