कोरबा। CG NEWS : एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और BJP के बीच ननकीराम कंवर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात के लिए गेट पर रोकने के मामले पर बयान बाजी का दौर जारी है. दूसरी ओर एक बयान देकर रामपुर से विधायक ननकीराम फिर सुर्खियों में छा गए हैं. हाल ही में पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उम्रदराज होने के बाद भी उन्हें टिकट दिया जाएगा. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
नहीं कटेगा टिकट:
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,कि चुनाव में मेरी टिकट किसी भी कीमत पर नहीं कटेगी। भले ही मेरी उम्र 80 वर्ष की है लेकिन मैं मुख्यमंत्री के साथ ही 60 वर्ष के लोगों से भी अधिक काम कर सकता हूं। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नहीं मिलने देने के मामले पर उन्होंने कहा,कि इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़कर पेश किया। अगर मुझे उनसे मिलना होता तो मैं इंतजार करता। अमित शाहर डेढ़ घंटे लेट से आने वाले थे इसलिए में चला गया।
देखें वीडियो