दुर्ग। CG NEWS : शहर में एक शख्स ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद उसे जैसे ही स्कूटी चालू किया, उसमें आग लग गई। सेल्फ का बटन दबाने के बाद गाड़ी जलने लग गई। इस पर शख्स ने गाड़ी को छोड़ दिया। पेट्रोल पंप परिसर में अफरा तफरी मच गई।
इस मामले का वीडियो भी सामने आया है।
घटना के बाद पेट्रोल पंप का पूरा स्टाफ गाड़ी की आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। किसी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। इसके बाद भी आग नहीं बुझी, फिर लोगों ने पाइप लगाकर पानी डाला, तब जाकर आग बुझी। बताया जा रहा है जब तक आग बुझी, स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। यह स्कूटी होंडा कंपनी की थी, जिसका नाम एवीएटर है। पंप कर्मचारियों ने बताया कि यदि आग स्कूटी की टंकी तक पहुंचती तो उसमें 2-3 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। इससे उसमें ब्लास्ट भी हो सकता था, यदि ब्लास्ट होता तो पेट्रोल पंप को भी नुकसान होता और बड़ी दुर्घटना हो सकता था।