उत्तराखंड। NATIONAL NEWS : देश के कई राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी बारिश ने कहर बरपा दिया है. बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हो रही हैं. बिगड़े मौसम से लगातार कई जगह लैंडस्लाइड हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आज (25 जुलाई) बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है जहां सड़क पर मलबे के चलते रास्ता बंद और यातायात प्रभावित है.
देश के कई राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी बारिश (Uttarakhand Rain) ने कहर बरपा दिया है. चमोली जिले में हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई हैं. जिले में कर्णप्रयाग के पास हुए भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) को भी बंद कर दिया गया है. मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हो रहा है. कर्णप्रयाग- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे उमटा धार के पास पहाड़ी से मलबा आने से 2 पोकलैंड मशीन इसकी चपेट में आ गई है. वहीं एक ढाबा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल राज्य में मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू है. मौसम विभाग के अनुसार, सभी जिलों में आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, चमौली और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है.
बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात हुआ बाधित