सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.45 फीसदी की गिरवट के साथ 66384.78 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.70 अंक गिरकर 19672.30 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को 1731 शेयर तेजी के साथ बढ़े तो वहीं 1873 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को कोटक महिंद्रा, टेक महिंग्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीजऔर ब्रिटानिया के शेयरों में गिरावट आई और ये मार्केट के टॉप लूजर बन गए।
read more : SHARE MARKET: सपाट शुरुआत: Sensex 67000 के पास,इन 5 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, 25% तक मिल सकता है रिटर्न
घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 75.38 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 66,460.16 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 19,692.60 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ, ज्यूबिलिएंट फूड, सुजलॉन जैसे शेयर आज चर्चा में हैं. इसकी वजह ये है कि आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे
ईन शेयरों में दिखी टूट
सेंसेक्स पर आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
GIFT Nifty से मिल रहे थे ये संकेत
NSE IX पर गिफ्टी निफ्टी में 26 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19,712 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रह सकती है. हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 110 अंक का उछाल देखने को मिला. वहीं, निफ्टी में 19,740 अंक के ऊपर कारोबार हो रहा था