अंबिकापुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हादसे की खबर सामने आई है. यहाँ विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जाता है. मगर विद्युत विभाग की लापरवाही सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा में देखने को मिला है। जहां धान रोपाई के लिए खेत की जुताई कर रहे किसान मंजू खलखो और उसके मवेशी पर खेत के ऊपर से गुजरे 11000 केवी का तार गिर गया। इससे किसान और मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत जजगा में किसान मंजू खलखो, पिता सुकुल खलखो, उम्र लगभग 40 वर्ष एक जोड़ी बैल के साथ अपने खेत में पाटा चला रहा था तभी खेत के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गया। बिजली तार की चपेट में आने से बैलों सहित किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं जानकारी मिलने पर भी पुलिस और विद्युत विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची।
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी, चार बेटियों सहित भाजपा नेता प्रभात खलखो और विक्की सोनी समेत मैनपाट-सीतपुर मार्ग ब्लाक कर दिया। प्रदर्शन कर उन्होंने मुआवजे की मांग रखी। इस पर तहसीलदार और सीतापुर थाना प्रभारी के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर मार्ग को खुलवाया गया और तत्काल सहायता राशि 25,000 रुपये किसान के परिवार को मुहैया करवाया। वहीं 15 दिन के भीतर 4 लाख रुपये और दोनों बैलों की कीमत 38-38 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
बिजली विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि सरगुजा जिले की गलियों में हाई वोल्टेज तरंगित तारें राष्ट्रीय राजमार्ग और रिहायशी क्षेत्रों में बिना सुरक्षा के ही लगाया गया है। बिजली के तार से ग्रामीणों के ऊपर हर वक्त खतरा मंडराता रहता है, जिससे आज यह घटना घटित हुई और बैलों समेत किसान की जान चली गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।