कोरबा। CG NEWS : जिले के करतला विकासखंड के मिडिल स्कूल में अध्ययनरत 14 बच्चे मध्यान्ह भोजन में दूषित करील और कढ़ी की सब्जी खाने से बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को सामुदायिक केंद्र करतला में दाखिल किया गया। जहां आठ बच्चों की दशा में सुधार नहीं होेने के कारण उन्हे जिले मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
माध्यमिक शाला बीरतराई में 48 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। विद्यालय में रोज की तरह मध्यान्ह भोजन रसोइया ने तैयार किया। खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे भोजन में चावल के अलावा सब्जियों में बेसन की कढ़ी व करील की सब्जी बनाई गई थी। भोजन के पश्चात दो बालिकाएं उल्टी करने लगीं। देखते ही देखते उल्टी करने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ती गई। विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी। खबर मिलते ही अभिभावकों की भीड़ स्कूल में उमड़ पड़ी। हालत खराब होते देख 14 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में दाखिल किया गया। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। पूर्ण उपचार के बाद छुट्टी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने पांडेय ने बताया कि मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी जांच का विषय है। जानकारी लेकर मामले में कार्रवाई की जाएगी।