महासमुंद। CG NEWS : जिले के सरायपाली ब्लाक में मनमर्जी से संचालित निजी अस्पताल व मेडिकल स्टोर्स की लगातार शिकायतों के बाद SDM हेमंत रमेश नंदनवार व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय कोसरिया ने ऐसे ठिकानों पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें-RAIPUR NEWS : लिव इन में रह रहे थे गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड, एक्स की वापसी से आहत प्रेमिका ने खाया जहर
दरअसल, यहां हॉस्पिटल संचालक फर्जी डाक्टरी डिग्री के सहारे हॉस्पिटल का संचालन कर रहे थे। क्लेक्टर के पास शिकायत मिली थी, कि हॉस्पिटल संचालक प्रवीण शर्मा फर्जी डिग्री लेकर सरायपाली शहर में हॉस्पिटल चला रहे थे। जिसके बाद इसपर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें-RAIPUR NEWS : लिव इन में रह रहे थे गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड, एक्स की वापसी से आहत प्रेमिका ने खाया जहर
एसडीएम ने हॉस्पिटल पर छापा मारा। जिसमें बिना अनुमति के ऑपरेशन एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन न होना पाया गया। ऐसे में स्वास्थ विभाग पर बड़ा सवाल उठता है कि शहर के बीच इतना बड़ा हॉस्पिटल कैसे संचालित हो रहा था। फर्जी डिग्री के सहारे ना जाने कितनों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा होगा। बरहाल कुमकुम हॉस्पिटल की ओपीडी, एक्स-रे, आईसीयू सहित पूरे अस्पताल को सील करके संचालक की तलाश किया जा रहा है।