बेमेतरा। Eye Flu : जिले के बेरा उमरिया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अब शहरों में भी कंजविक्टवाइटिस के संक्रमण की चपेट में आ गया है। इससे ग्रामीणों के साथ-साथ अब शहरों में भी हड़कंप मच गया है। गांव व शहरों में लोग संक्रमित हो रहे हैं। जो एक दूसरे के सम्पर्क में तेजी से फैल रही हैं।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ व बेरला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में आई फ्लू के संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रहे हैं। वैसे तो बरसात के मौसम में कई बीमारिया भी लेकर आता है। उनमें से एक यह आई फ्लू कंजविक्टवाइटिस हैं।आई फ्लू बीमारी कोई गंभीर बीमारी नहीं हैं किंतु यह एक संक्रमित रोग है। यह बड़ी तेज गति से फैलता है। संक्रमित को छूने व उनके कपड़ों के संपर्क मात्र से ही दूसरे को भी संक्रमित कर देता है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की आँखों मे जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है।
इस संक्रमण की शुरुआत एक आंख से होती है लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है। श्वसन तंत्र या नाक कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण कंजविक्टवाइटिस हो जाता है। इससे बीमारी से हल्का बुखार आता है और आंख लाल होने के साथ आँखो में सूजन आ जाता है। आँखो में खुजली और चुभ महसूस होती है। यह काफी पीड़ादायक होता है।