बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बारसोई अनुमंडल में बिजली समस्या से जूझ रहे लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क गया और तोड़फोड़ शुरू हो गई।
read more: Patna विमान हादसा : कैप्टन मोनिका खन्ना को शाबाशी दे रहा देश, चालक दल समेत 191 लोगों की बचाई थी जान
पुलिस फायरिंग में प्रदर्शनकारी की मौत होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ की, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई, दो घायल हैं। डीएम मौके पर मौजूद हैं।डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिल गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।
गरमाई बिहार की सियासत
इस घटना के बाद बीजेपी महागठबंधन की सरकार पर हमलावर हो गई है। नेताओं का कहना है कि पहले नौकरी के नाम पर युवाओं को पीटा गया। अब लोगों ने बिजली मांगी तो गोली चलवाई गई।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कटिहार में नीतीश जी की पुलिस ने गोली चलाकर लोगों को मारने का काम किया है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बिहार सरकार से हाइलेवल जांच की मांग की है।
गांववाले बोले- 5 लोगों को लगी गोली
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस की गोली से पांच लोग घायल हुए हैं। तीन की मौत हुई है। दो की स्थिति नाजुक है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना में सिर्फ एक की जान गई है। उसका नाम बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम है। घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है।