बिलासपुर। CG NEWS : एसईसीआर बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत फिर से एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी। इस बार अकलतरा में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए है। घटना गुरुवार की दोपहर 2:45 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फिर से रेल प्रशासन सकते में आया है। घटना के बाद आनन-फानन में एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य मे जुट गई है।
जानकारी मिला था कि रायगढ़ स्टेशन से एक खाली मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी। गाड़ी अकलतरा स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि कुछ ही दूर में ये हादसा हो गया। यहां एक-एक कर तकरीबन 8 डिब्बे पटरी् से नीचे उतर गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि रायगढ़ मेन लाइन की तीनों पटरियां उधड़ गयी। वहीं, खम्बे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मालगाड़ी साइड लाइन पर थी।
इस वजह से बड़ा हादसा होने से भी बच गया और कोई दूसरी यात्री गाड़ियां या मालगाड़ी प्रभावित नहीं हुई। फिलहाल रेलवे के उच्चाधिकारी यह पता लगाने में जुटे हुए है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। फिलहाल तमाम कामकाज व्यवस्थित किया जा रहा है। तब तक हावड़ा से बिलासपुर व बिलासपुर से हावड़ा जाने वाली दर्जनों ट्रेनों की चाल बिगड़ेगी।